इमामी का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 88 प्रतिशत बढ़कर 136.75 करोड़ रुपये |

इमामी का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 88 प्रतिशत बढ़कर 136.75 करोड़ रुपये

इमामी का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 88 प्रतिशत बढ़कर 136.75 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  August 7, 2023 / 04:32 PM IST, Published Date : August 7, 2023/4:32 pm IST

कोलकाता, सात अगस्त (भाषा) रोजमर्रा के उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी इमामी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 88 प्रतिशत बढ़कर 136.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध मुनाफा 72.69 करोड़ रुपये था।

इमामी लिमिटेड की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का एकीकृत राजस्व सात प्रतिशत बढ़कर 826 करोड़ रुपये हो गया।

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों व्यवसायों में मजबूत वृद्धि के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी को कच्चे माल की लागत के दबाव से भी राहत मिली है। पहली तिमाही में कंपनी का सकल मार्जिन 2.4 प्रतिशत बढ़कर 65.4 प्रतिशत हो गया। कंपनी की कर पूर्व आय भी 10 प्रतिशत बढ़कर 190 करोड़ रुपये हो गई।

इमामी की वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हर्षा वी. अग्रवाल ने कहा कि चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद कुल घरेलू कारोबार में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)