इमामी का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 29.7 प्रतिशत घटकर 148.35 करोड़ रुपये पर
इमामी का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 29.7 प्रतिशत घटकर 148.35 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) रोजमर्रा की जरूरत का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली घरेलू कंपनी इमामी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 29.7 प्रतिशत घटकर 148.35 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बताया कि जीएसटी दरों में कटौती की उम्मीद में अस्थायी रूप से बिक्री घटने और कुछ उत्पाद श्रेणियों पर अत्यधिक बारिश के प्रभाव के कारण उसका मुनाफा कम हुआ।
कोलकाता स्थित इस कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 210.99 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने आगे कहा कि दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत परिचालन राजस्व 798.51 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 890.59 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में इमामी लिमिटेड का कुल खर्च 619.98 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 640.12 करोड़ रुपये था।
इमामी ने कहा कि जीएसटी दर में 12 प्रतिशत या 18 प्रतिशत से पांच प्रतिशत तक की कटौती संरचनात्मक रूप से सकारात्मक है, जिससे दीर्घकालिक मांग में तेजी की नींव रखी जा रही है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



