इमामी का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 180 करोड़ रुपये पर स्थिर |

इमामी का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 180 करोड़ रुपये पर स्थिर

इमामी का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 180 करोड़ रुपये पर स्थिर

:   Modified Date:  November 6, 2023 / 07:51 PM IST, Published Date : November 6, 2023/7:51 pm IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली घरेलू कंपनी इमामी लिमिटेड का 30 सितंबर, 2023 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 180 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 180.13 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

हालांकि, तिमाही के दौरान इमामी की परिचालन आय 6.28 प्रतिशत बढ़कर 864.87 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 813.75 करोड़ रुपये थी।

सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 2.07 प्रतिशत बढ़कर 631.20 करोड़ रुपये हो गया।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय 2.36 प्रतिशत बढ़कर 875.98 करोड़ रुपये हो गई।

इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने 400 प्रतिशत के पहले अंतरिम लाभांश के भुगतान पर विचार किया और इसे मंजूरी दे दी। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए यह एक रुपये के शेयर पर चार रुपये प्रति शेयर है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)