कोलकाता, 13 मई (भाषा) दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनी इमामी लिमिटेड का वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 354 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि 288 करोड़ रुपये के न्यूनतम वैकल्पिक कर (एमएटी) क्रेडिट बढ़ने से यह मुनाफा प्राप्त हुआ। वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही में उसका एकीकृत लाभ 87.7 करोड़ रुपये रहा था।
आलोच्य तिमाही में कंपनी का राजस्व पांच प्रतिशत बढ़कर 770 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो जनवरी-मार्च, 2021 में 730 करोड़ रुपये रहा था।
इमामी ने चौथी तिमाही में सकल मार्जिन 62.4 प्रतिशत रहने की सूचना दी।
भाषा रिया प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)