एक्वस का शेयर सूचीबद्धता के दिन 22 प्रतिशत से अधिक चढ़ा

एक्वस का शेयर सूचीबद्धता के दिन 22 प्रतिशत से अधिक चढ़ा

एक्वस का शेयर सूचीबद्धता के दिन 22 प्रतिशत से अधिक चढ़ा
Modified Date: December 10, 2025 / 08:33 pm IST
Published Date: December 10, 2025 8:33 pm IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद एवं वैमानिकी कलपुर्जों के अनुबंध विनिर्माण से जुड़ी कंपनी एक्वस लिमिटेड का शेयर सूचीबद्धता के दिन बुधवार को निर्गम मूल्य से 22.18 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ।

कंपनी के शेयर ने बीएसई और एनएसई दोनों पर 140 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार शुरू किया, जो 124 रुपये के निर्गम मूल्य से 12.90 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है।

कारोबार के दौरान यह शेयर एक समय 26.61 प्रतिशत चढ़कर 157 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

 ⁠

हालांकि बीएसई पर कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 151.50 रुपये प्रति शेयर रही जो निर्गम मूल्य से 22.18 प्रतिशत अधिक है।

एनएसई पर यह 20.97 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 150 रुपये पर बंद हुआ।

इसके साथ ही पहले कारोबारी सत्र के अंत में एक्वस लिमिटेड का बीएसई पर बाजार मूल्यांकन 10,160.58 करोड़ रुपये रहा।

एक्वस के 922 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 101.63 गुना अभिदान मिला था।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में