ईएसआईसी ने जुलाई महीने में 20.36 लाख कर्मचारियों को जोड़ा
ईएसआईसी ने जुलाई महीने में 20.36 लाख कर्मचारियों को जोड़ा
नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने जुलाई में 20.36 लाख नए अंशधारकों को अपने साथ जोड़ा जो जून की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है। श्रम मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय की तरफ से जारी अस्थायी पेरोल आंकड़ों के मुताबिक, जून में 19.37 लाख कर्मचारियों को ईएसआई योजना के दायरे में शामिल किया गया था, जबकि जुलाई में यह आंकड़ा बढ़कर 20.36 लाख हो गया।
बयान के मुताबिक, जुलाई महीने में 31,146 नए प्रतिष्ठान भी ईएसआई योजना के दायरे में आए जिससे अधिक श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।
आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई में जोड़े गए कुल अंशधारकों में से 9.85 लाख यानी करीब 48.37 प्रतिशत कर्मचारी 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं।
वहीं, कुल नए पंजीकरण में 4.33 लाख महिलाएं और 88 ट्रांसजेंडर कर्मचारी भी शामिल हैं।
मंत्रालय ने कहा कि पेरोल से जुड़े ये आंकड़े अस्थायी हैं क्योंकि इनका संकलन लगातार जारी रहता है।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण

Facebook



