ईएसआईसी ने 10 राज्यों में स्वास्थ्य देखरेख बुनियादी ढांचा बढ़ाया

ईएसआईसी ने 10 राज्यों में स्वास्थ्य देखरेख बुनियादी ढांचा बढ़ाया

ईएसआईसी ने 10 राज्यों में स्वास्थ्य देखरेख बुनियादी ढांचा बढ़ाया
Modified Date: December 11, 2025 / 09:33 pm IST
Published Date: December 11, 2025 9:33 pm IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 10 राज्यों में नए अस्पताल और डिस्पेंसरी के साथ स्वास्थ्य देखरेख बुनियादी ढांचा बढ़ा रहा है।

श्रम मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री, मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में ‘कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 197वीं बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक के दौरान, निगम ने ईएसआईसी के परिचालन दायरे को बढ़ाने, बुनियादी ढांचे का उन्नत करने और सेवा प्रदान करने में सुधार करने के मकसद से कई जरूरी प्रस्तावों को मंजूरी दी।

 ⁠

इसने निगम के वर्ष 2024-25 के सालाना लेखा के साथ-साथ नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट और ईर्एसआई की वर्ष 2024-25 की सालाना रिपोर्ट को मंजूरी दी। साथ ही इसके विश्लेषण को निगम ने मंजूरी दी और अपना लिया।

ईएसआईसी ने वर्ष 2025-26 के लिए संशोधित अनुमान, 2026-2027 के लिए बजट अनुमान के साथ ही वर्ष 2026-2027 के लिए प्रदर्शन बजट को भी मंजूरी दी।

ये वित्तीय योजना निगम के अनुमानित खर्च, धन के आवंटन और आने वाले समय के लिए प्रदर्शन लक्ष्य को बताते हैं।

इसमें कहा गया है कि 19 नवंबर, 2025 तक, भारत के 779 जिलों में से कुल 713 जिलों को ईएसआई योजना के तहत अधिसूचित किया जा चुका है।

अभी, ईएसआईसी के पास 3.84 करोड़ बीमित लोग हैं, जिनमें 83,11,341 महिलाएं हैं। इसके कुल 14.91 करोड़ लाभार्थी हैं। भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में