एस्सार ऑयल यूके का ओइकोस स्टोरेज के साथ करार

एस्सार ऑयल यूके का ओइकोस स्टोरेज के साथ करार

एस्सार ऑयल यूके का ओइकोस स्टोरेज के साथ करार
Modified Date: July 10, 2023 / 09:23 pm IST
Published Date: July 10, 2023 9:23 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) एकीकृत ऊर्जा कंपनी एस्सार ऑयल यूके लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने ब्रिटेन के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र और लंदन में अपना परिचालन बढ़ाने के लिए ओइकोस स्टोरेज लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है।

एसेक्स स्थित ओइकोस रिफाइनिंग पेट्रोलियम उत्पादों का भंडारण करती है। यह ब्रिटेन की स्टैनलो रिफाइनरी का स्वामित्व रखने के अलावा पेट्रोल पंपों का भी संचालन करती है।

एस्सार ऑयल ने एक बयान में कहा कि वह ओइकोस के कानवे आइलैंड संयंत्र से शोधित ईंधन का भंडारण एवं थेम्स इलाके में वितरण करेगी। इसके अलावा नॉर्थैम्पटन एवं मिडलैंड्स इलाकों को आपूर्ति के लिए वह यूनाइटेड किंगडम ऑयल पाइपलाइन प्रणाली से ओइकोस की पहुंच का भी फायदा उठाएगी।

 ⁠

फिलहाल डीजल और विमान ईंधन स्टैनलो रिफाइनरी से मिडलैंड्स और नॉर्थैम्पटन इलाकों में भेजा जाता है।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में