यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में एक और बड़ी बढ़ोतरी की

यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में एक और बड़ी बढ़ोतरी की

यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में एक और बड़ी बढ़ोतरी की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: October 27, 2022 7:33 pm IST

फ्रैंकफर्ट, 27 अक्टूबर (एपी) यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) ने बेकाबू महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में एक और बड़ी बढ़ोतरी की है।

फ्रैंकफर्ट में 25 सदस्यीय प्रशासनिक परिषद ने एक बैठक में प्रधान ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत वृद्धि करने का फैसला किया, जो पिछले महीने की रिकॉर्ड वृद्धि की अनुरूप है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व सहित दुनिया के प्रमुख केंद्रीय बैंकों ने महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में वृद्धि का रास्ता अपनाया है।

 ⁠

ईसीबी ने बयान में कहा, ‘‘मुद्रास्फीति बहुत अधिक बनी हुई है और एक लंबे समय तक लक्ष्य से ऊपर रहेगी।’’

ईसीबी ने सिर्फ तीन महीनों में ब्याज दरों में दो प्रतिशत की वृद्धि की है।

एपी पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में