Police TI Death News: होटल के कमरे में मिला थाना प्रभारी का शव! बेड पर इस हाल में देख कर्मचारियों के उड़ गए होश, लाश के पास टेबल पर मिला ये चीज, पुलिस भी हैरान
Police TI Death News: होटल के कमरे में मिला थाना प्रभारी का शव! बेड पर इस हाल में देख कर्मचारियों के उड़ गए होश, लाश के पास टेबल पर मिला ये चीज, पुलिस भी हैरान
Police TI Death News/Image Source: IBC24
- होटल के कमरे में मिला थाना प्रभारी का शव
- ड्यूटी पर आए थाना प्रभारी की रहस्यमयी मौत
- होटल में खून से सना मिला शव
धार: Police TI Death News: मध्यप्रदेश के धार से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है जहाँ खरगोन जिले में पदस्थ थाना प्रभारी करण सिंह रावत का शव शहर के एक होटल के कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहन टॉकीज के पास स्थित शिवानी होटल का है। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी करण सिंह रावत उर्स में ड्यूटी के सिलसिले में धार आए हुए थे और शिवानी होटल में ठहरे थे।
होटल के कमरे में मिला थाना प्रभारी का शव (Dhar MP Police News)
Police TI Death News: आज सुबह करीब 12 बजे तक जब होटल के कमरे का गेट नहीं खुला तो होटल कर्मचारियों को संदेह हुआ। इसके बाद कर्मचारियों ने तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, कोतवाली थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान, नौगांव थाना प्रभारी हीरू सिंह रावत सहित पुलिस बल मौके पर पहुँचा। जब कमरे का दरवाज़ा खोला गया, तो थाना प्रभारी करण सिंह रावत का शव कमरे के बिस्तर पर पड़ा मिला। शव के पास खून बिखरा हुआ पाया गया।
थाना प्रभारी की मौत से कई सवाल (Karan Singh Rawat Death News)
Police TI Death News: बताया जा रहा है कि मृतक को लीवर से संबंधित बीमारी थी। होटल के कमरे में रात करीब 8 बजे मंगवाया गया खाना भी टेबल पर ही रखा मिला। थाना प्रभारी करण सिंह रावत मूल रूप से झाबुआ जिले के भाभरा के पास आम्बुआ गाँव के निवासी थे और कुछ दिन पहले ही खरगोन में उनकी पोस्टिंग हुई थी, जहाँ वे डीआरपी लाइन में रह रहे थे। फिलहाल मौके पर एफएसएल टीम का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Facebook



