फडणवीस ने चौहान से मुलाकात की; कृषि और ग्रामीण मुद्दों पर चर्चा

फडणवीस ने चौहान से मुलाकात की; कृषि और ग्रामीण मुद्दों पर चर्चा

फडणवीस ने चौहान से मुलाकात की; कृषि और ग्रामीण मुद्दों पर चर्चा
Modified Date: July 25, 2025 / 09:31 pm IST
Published Date: July 25, 2025 9:31 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कृषि और ग्रामीण विकास के मुद्दों पर चर्चा की।

मुलाकात के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर चौहान ने बातचीत को ‘बेहद सकारात्मक और सार्थक’ बताया। उन्होंने कहा कि कृषि और ग्रामीण विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की हुई।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए, चौहान ने कहा कि फडणवीस ‘दूरदर्शी सोच’ के हैं और उनके नेतृत्व में राज्य में किसान कल्याण, ग्राम उत्थान और महिला सशक्तिकरण के लिए कई पहल की जा रही हैं।

 ⁠

केंद्रीय मंत्री ने भरोसा जताया कि महाराष्ट्र निरंतर प्रगति करता रहेगा और देश के विकास एजेंडे में अग्रणी भूमिका निभाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम करेंगी।’’ भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में