Fastag Annual Pass Launch Date: फास्टैग का एनुअल पास होने जा रहा लांच.. मिलेगी 200 यात्रा या फिर एक साल की वैलिडिटी, जानें क्या होगी कीमत

यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाज़ाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रहें कन्सर्न्स को अधोरेखित करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी।

Fastag Annual Pass Launch Date: फास्टैग का एनुअल पास होने जा रहा लांच.. मिलेगी 200 यात्रा या फिर एक साल की वैलिडिटी, जानें क्या होगी कीमत

Fastag Annual Pass Launch Date || Image- Paytm Payments Bank File

Modified Date: June 18, 2025 / 01:57 pm IST
Published Date: June 18, 2025 1:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1️⃣ 15 अगस्त 2025 से FASTag वार्षिक पास लॉन्च
  • 2️⃣ सिर्फ निजी वाहनों के लिए सुविधा उपलब्ध
  • 3️⃣ राजमार्ग यात्रा ऐप से मिलेगा आसान एक्सेस

Fastag Annual Pass Launch Date: नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को बताया कि सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों पर निजी वाहनों के लिए टोल संग्रह के बदले मासिक और वार्षिक पास की सुविधा शुरू की जा रही है। तो आइये जानते हैं इस नए पास सिस्टम के बारें में

Sai Cabinet Big Decisions: छत्तीसगढ़ में होगा स्टेट मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट का गठन.. साय कैबिनेट के बड़े फैसलों में किया शामिल

एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।

यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा।

 ⁠

Fastag Annual Pass Launch Date: वार्षिक पास के सक्रियण/नवीनीकरण के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रक्रिया सरल और सुगम होगी।

यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाज़ाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रहें कन्सर्न्स को अधोरेखित करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी।

Sai Cabinet Big Decisions: छत्तीसगढ़ में शहीद पुलिसकर्मियों के लिए साय सरकार का बड़ा ऐलान.. अनुकम्पा नियुक्ति से जुड़ा है फैसला

प्रतीक्षा समय घटाकर, भीड़ कम कर और टोल प्लाज़ाओं पर विवाद को समाप्त कर, वार्षिक पास नीति लाखों निजी वाहन चालकों के लिए तेज़, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव के लिए प्रतिबद्ध है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown