वित्त मंत्रालय ने बैंकों से फिनटेक साझेदारी के अवसर तलाशने को कहा

वित्त मंत्रालय ने बैंकों से फिनटेक साझेदारी के अवसर तलाशने को कहा

  •  
  • Publish Date - June 26, 2022 / 03:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) साझेदारी करने और मिलकर कर्ज देने के अवसरों की तलाश करने को कहा है।

सूत्रों के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन की हाल में समीक्षा के दौरान बैंकों को कर्ज आधार बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी और डेटा विश्लेषण पर ध्यान देने को कहा।

मंत्रालय ने बैंक प्रमुखों से कहा कि धोखाधड़ी रोकने के लिए वे सूचना प्रौद्योगिकी सुरक्षा प्रणाली और साइबर सुरक्षा को मजबूत करें। सूत्रों के मुताबिक, बैंकों से कहा गया है कि वे उत्पादक क्षेत्रों में कर्ज दें जिससे अर्थव्यवस्था को बल मिले।

आरबीआई के हाल के आंकड़ों के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा कर्ज प्रदान करने में वृद्धि मार्च 2022 में बढ़कर 7.8 फीसदी हो गई जो एक साल पहले 3.6 फीसदी थी। कुछ बैंकों ने 26 फीसदी वृद्धि दर्ज की।

सूत्रों ने बताया कि बैंकों से गैर-निष्पादित संपत्तियों के समाधान में तेजी लाने और फंसे कर्ज की वसूली पर ध्यान देने को कहा गया।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम