वित्त मंत्रालय पूर्ण बजट में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बढ़ा सकता सीपीएसई लाभांश अनुमान |

वित्त मंत्रालय पूर्ण बजट में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बढ़ा सकता सीपीएसई लाभांश अनुमान

वित्त मंत्रालय पूर्ण बजट में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बढ़ा सकता सीपीएसई लाभांश अनुमान

:   Modified Date:  May 21, 2024 / 12:31 PM IST, Published Date : May 21, 2024/12:31 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) वित्त मंत्रालय जुलाई में पेश होने वाले पूर्ण बजट में चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सीपीएसई लाभांश अनुमान को 5,000 करोड़ रुपये बढ़ाकर करीब 53,000 करोड़ रुपये कर सकता है।

सरकार ने अंतरिम बजट 2024-25 में चालू वित्त वर्ष के लिए गैर-वित्तीय केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) से लाभांश का अनुमान 48,000 करोड़ रुपये लगाया है।

एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ जुलाई में पेश होने वाले पूर्ण बजट में अनुमान करीब 5,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाया जा सकता है।’’

अधिकारी ने बताया कि अंतरिम बजट अनुमान दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 के अनुमानों पर आधारित थे। पूर्ण बजट में अनुमान अधिक होंगे क्योंकि अब लाभांश की तस्वीर अधिक स्पष्ट है।

किसी विशेष वित्त वर्ष में सरकार की लाभांश प्राप्तियों में वित्त वर्ष के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा घोषित अंतरिम लाभांश, साथ ही पिछले वित्त वर्ष के लिए अंतिम लाभांश शामिल होते हैं। सरकार को चालू वित्त वर्ष में अभी तक सीपीएसई से लाभांश के रूप में 4,837.25 करोड़ रुपये मिल हैं।

इसमें दूरसंचार मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) से विशेष लाभांश के रूप में 3,443 करोड़ रुपये शामिल हैं।

वित्त वर्ष 2023-24 में लाभांश प्राप्तियां 63,000 करोड़ रुपये रहीं, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 59,953 करोड़ रुपये थीं।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)