फ्लिपकार्ट ने स्कैपिक का अधिग्रहण किया

फ्लिपकार्ट ने स्कैपिक का अधिग्रहण किया

  •  
  • Publish Date - November 17, 2020 / 10:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने बेंगलुरु की ऑग्मेंटेड रीयल्टी कंपनी स्कैपिक का अधिग्रहण किया है। इस कदम से ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अपने मंच पर शॉपिंग अनुभव क्षमता का विस्तार कर पाएगी।

फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को बयान में कहा कि स्कैपिक में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के साथ अनुभवी डेवलपर्स और डिजाइनरों की टीम प्रतिभाशाली टीम भी उसके साथ जुड़ेगी।

बयान में कहा गया है कि यह टीम कैमरा अनुभव और वर्चुअल स्टोर के अनुभव को बेहतर करने के लिए काम करेगी। साथ ही इससे उसके मंच पर ब्रैंड के विज्ञापनों के लिए नए अवसर पैदा होंगे। हालांकि, कंपनी ने इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया है।

बयान में कहा गया है कि महामारी की वजह से उपभोक्ताओं के व्यवहार में काफी बदलाव आया है। ऐसे में फ्लिपकार्ट निवेश के जरिये उपभोक्ताओं के अनुभव को बेहतर करने का प्रयास कर रही है। कंपनी अपनी प्रौद्योगिकी क्षमता को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दे रही है।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर