सहकारिता सचिव ने त्रैमासिक पत्रिका ‘सीएमए कोऑपरेटिव डायजेस्ट’ का पहला संस्करण जारी किया

सहकारिता सचिव ने त्रैमासिक पत्रिका 'सीएमए कोऑपरेटिव डायजेस्ट' का पहला संस्करण जारी किया

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 09:31 PM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 09:31 PM IST

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) सहकारिता सचिव आशीष कुमार भूटानी ने मंगलवार को भारतीय लागत लेखाकार संस्थान (आईसीएमएआई) के सहकारी विकास बोर्ड (सीडीबी) की त्रैमासिक पत्रिका का पहला संस्करण जारी किया।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश के सहकारी क्षेत्र के विकास पर केंद्रित राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण परिषद (एनसीसीटी) के साथ आईसीएमएआई के साथ एमओयू के बाद पहली पहल के रूप में एनसीसीटी के सहयोग में आईसीएमएआई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भूटानी ने पत्रिका ‘सीएमए कोऑपरेटिव डायजेस्ट’ का विमोचन किया।

एनसीसीटी एक स्वायत्त सोसायटी है जिसे सहकारिता मंत्रालय (एमओसी) द्वारा बढ़ावा दिया जाता है।

सचिव भूटानी और एनसीसीटी के सचिव मोहन कुमार मिश्रा ने पत्रिका की पहली प्रति पर हस्ताक्षर किए और सीएमए नवनीत कुमार जैन को निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय