खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने रायपुर में इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया

खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने रायपुर में इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया

  •  
  • Publish Date - June 3, 2021 / 02:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

मुंबई तीन जून (भाषा) केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये छत्तीसगढ़ के रायपुर में इंडस बेस्ट मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया।

यह मेगा फूड पार्क कृषि उत्पादों का अपव्यय कम करेगा और उनका मूल्य संवर्धन सुनिश्चित करेगा।

तोमर ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘यह पार्क करीब 5,000 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार और 25,000 किसानों को लाभ प्रदान करेगा।’

उन्होंने यह भी कहा कि पार्क में खाद्य प्रसंस्करण के लिए निर्मित आधुनिक बुनियादी ढांचे से छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों के प्रसंसकरणकर्ताओं और उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा।

मंत्री ने कहा कि इससे राज्य में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के विकास को काफी बढ़ावा भी मिलेगा।

फूड पार्क के ‘ऑनलाइन’ उद्घाटन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रामेश्वर तेली भी मौजूद थे।

भाषा प्रणव रमण

रमण