खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने तीन ओडीओपी ब्रांड पेश किए

खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने तीन ओडीओपी ब्रांड पेश किए

  •  
  • Publish Date - May 5, 2022 / 07:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने ‘एक जिला एक उत्पाद’ अभियान के तहत विकसित तीन ब्रांड बृहस्पतिवार को पेश किए।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार पारस ने सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए चलाई गई ‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजना’ (पीएमएफएमई) के तहत तीन ‘एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी)’ ब्रांड पेश किए।

इस मौके पर खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और खाद्य प्रसंस्करण सचिव अनीता प्रवीण भी मौजूद थे।

बयान में कहा गया कि खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने पीएमएफएमई योजना के तहत चयनित 20 ओडीओपी के 10 ब्रांड विकसित करने के लिए नैफेड के साथ एक समझौता किया है।

इनमें से सात ओडीओपी ब्रांड और नौ उत्पादों को नैफेड के सहयोग से उतारा गया है।

भाषा पाण्डेय रमण प्रेम

प्रेम