SBI Amrit Vrishti Scheme| Photo Credit: IBC24 File
SBI Demat Account: नई दिल्ली । क्या आप SBI के कर्मचारी हैं या फिर कोई आपका कोई परिचित या परिवार का कोई सदस्य एसबीआई बैंक में नौकरी कर रहा है तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की साबित होगी। दरअसल, SBI ने अपने अपने लाखों कर्मचारियों को बड़ा आदेश दिया है। आदेशानुसार, बैंक ने कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों के लिए कहा है कि वे शेयर खरीदने-बेचने के लिए एसबीआई सिक्योरिटीज के साथ ही डीमैट अकाउंट खोलने होंगे।
SBI के निर्देश में क्या
SBI के निर्देश के अनुसार अगर कोई कर्मचारी किसी दूसरी कंपनी के साथ डीमैट अकाउंट खोलना चाहता है तो उसे इसके लिए सीनियर मैनेजर से अप्रूवल लेना होगा। SBI के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर की ओर से सभी कर्मचारियों को भेजे गए लेटर में यह बात कही गई है। कर्मचारियों को अपने और डिपेंडेंट फैमिली मेंबर के डीमैट या ट्रेंडिंग अकाउंट से जुड़ी जानकारी तिमाही आधार पर अपने-अपने कंट्रोलर को वेरिफिकेशन के लिए जमा करना होगा।
बंद करने होंगे डी-मैट अकाउंट
एसबीआई की ओर से दिए गए निर्देश के तहत यदि कर्मचारियों के पास पहले से डी-मैट अकाउंट है तो उन्हें इसे बंद करना होगा। इसके लिए बैंक की ओर से कर्मचारियों को छह महीने का समय दिया गया है। वहीं, आकाउंट को बंद करने के लिए कर्मचारियों को बैंक के सीनियर अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी।
शेयर बाजार के लेनदेन पर रहेगी नजर
SBI ने बताया कि बैंक ऐसा तरीका बनाना चाहता है जिससे वो अपने कर्मचारियों के शेयर बाजार के लेनदेन पर नजर रख सके। बैंक की ओर से कर्मचारियों को यह निर्देश दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि SBI अपनी ही दूसरी कंपनी, एसबीआई सिक्योरिटीज के जरिये शेयर खरीदने-बेचने और डीमैट अकाउंट की सुविधा देता है। बता दें कि बैंक की तरफ से यह आदेश इसलिए दिया गया है क्योंकि कुछ कर्मचारियों ने SBI ग्रुप के अलावा भी दूसरी कंपनियों में डीमैट अकाउंट खुलवाए थे।