फोर्टिस ने मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए अस्पताल शुरू किया, तीन वर्षों में 10 केंद्र खोलने की योजना

फोर्टिस ने मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए अस्पताल शुरू किया, तीन वर्षों में 10 केंद्र खोलने की योजना

फोर्टिस ने मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए अस्पताल शुरू किया, तीन वर्षों में 10 केंद्र खोलने की योजना
Modified Date: December 15, 2025 / 04:26 pm IST
Published Date: December 15, 2025 4:26 pm IST

गुरुग्राम, 15 दिसंबर (भाषा) फोर्टिस हेल्थकेयर ने सोमवार को मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए 36 बिस्तरों वाला एक अस्पताल शुरू किया और उसकी अगले तीन वर्षों में ऐसे 10 केंद्र खोलने की योजना है।

अदायु नाम के इस अस्पताल को भारत में मनोरोग देखभाल की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।

यह केंद्र मनोचिकित्सकों, क्लीनिकल मनोवैज्ञानिकों, परामर्शदाताओं और कला आधारित चिकित्सकों के एक दल को साथ लाता है। साथ ही इसमें पोषण विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट और योग प्रशिक्षक भी शामिल हैं।

 ⁠

फोर्टिस ने कहा कि भारत पर मानसिक स्वास्थ्य का भारी बोझ है, जहां हर सात में एक भारतीय किसी न किसी प्रकार के मानसिक विकार से ग्रस्त है। इसके साथ ही देश मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों और पर्याप्त बुनियादी ढांचे की गंभीर कमी से भी जूझ रहा है।

भारत में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे 70 से 90 प्रतिशत लोगों को आवश्यक उपचार और दीर्घकालिक सहयोग नहीं मिल पाता है।

फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अशुतोष रघुवंशी ने कहा, ”अदायु भारत की मानसिक स्वास्थ्य यात्रा में एक परिवर्तनकारी उपलब्धि को दर्शताा है, जो देश की स्वास्थ्य प्रणाली में लंबे समय से मौजूद बुनियादी ढांचे, निवेश और प्रणालीगत एकीकरण की कमी का समाधान करता है।”

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का यह केंद्र फोर्टिस द्वारा विशेष रूस से तैयार मानसिक स्वास्थ्य अस्पतालों की श्रृंखला में पहला है। पंजाब के मोहाली में ऐसा ही एक केंद्र खोलने की योजना है और अगले तीन वर्षों में देश भर में ऐसे 10 केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में