एफएसआईबी ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सीईओ के पद के लिए आवेदन मांगे

एफएसआईबी ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सीईओ के पद के लिए आवेदन मांगे

  •  
  • Publish Date - December 7, 2022 / 07:35 PM IST,
    Updated On - December 7, 2022 / 07:35 PM IST

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) के पद के लिए बुधवार को योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए।

बैंक के मौजूदा प्रमुख संजीव चड्ढा का तीन साल का कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा है।

एफएसआईबी की सार्वजनिक सूचना के अनुसार, बीओबी के एमडी एवं सीईओ पद के लिए आवेदन करने वाले की आयु 45 से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है।

यह चयन नामों की छंटनी और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर होगा और उम्मीदवार का अंतिम चयन ब्यूरो करेगा। एफएसआईबी की सिफारिश पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति करेगी।

सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की नियुक्ति करने वाली संस्था एफएसआईबी ने पिछले महीने बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) पद के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए थे। नया साल आते ही इन दोनों बैंकों को नए प्रमुख मिल जाएंगे।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम