परंपरागत भारतीय गेम्स विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी फनस्कूल

परंपरागत भारतीय गेम्स विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी फनस्कूल

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

चेन्नई, 14 सितंबर (भाषा) खिलौना क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फनस्कूल ने कहा है कि वह देश में अपने परिचालन को मजबूत करने के लिए परंपरागत भारतीय गेम्स विकसित करने पर गंभीरता से विचार कर रही है।

फनस्कूल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर जसवंत ने कहा, ‘‘कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में अपने वितरण नेटवर्क का उल्लेखनीय रूप से विस्तार करने की भी तैयारी कर रही है।’’

जसवंत ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम घरेलू बाजार में अपनी पेशकश का विस्तार करने का इरादा रखते हैं। अगले एक साल के दौरान हमारा इरादा 100 से अधिक उत्पाद पेश करने का है। हमें उम्मीद है कि अगले कुछ माह के दौरान स्थानीय विनिर्माण को प्रोत्साहन के लिए सरकार की ओर से कई नीतिगत पहल देखने को मिलेंगी।’’

भविष्य की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम गंभीरता से कुछ परंपरागत भारतीय गेम्स का विकास करने की तैयारी कर रहे हैं। इस बारे में हम परंपरागत भारतीय खिलौना विनिर्माताओं के साथ मिलकर काम करेंगे।’’

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर