गडकरी राजस्थान में 8,341 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन, आधारशिला रखेंगे

गडकरी राजस्थान में 8,341 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन, आधारशिला रखेंगे

गडकरी राजस्थान में 8,341 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन, आधारशिला रखेंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: December 23, 2020 3:45 pm IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बृहस्पतिवार को राजस्थान में 8,341 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 1,127 किलोमीटर है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा, ‘‘सड़क परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) मंत्री नितिन गडकरी बृहस्पतिवार को राजस्थान में 18 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिल रखेंगे।’’

 ⁠

डिजिटल तरीके से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री वी के सिंह और राज्य के कई मंत्री मौजूद रहेंगे।

बयान के अनुसार, ‘‘जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी जाएगी, उसकी कुल लंबाई 1,127 किलोमीटर है। इस पर कुल 8,341 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है।’’

भाषा रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में