गेल गैस, कॉन्फिडेन्स पेट्रोलियम ने बेंगलुरू में 100 सीएनजी स्टेशन खोलने के लिये समझौते किये

गेल गैस, कॉन्फिडेन्स पेट्रोलियम ने बेंगलुरू में 100 सीएनजी स्टेशन खोलने के लिये समझौते किये

  •  
  • Publish Date - March 25, 2021 / 02:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की गेल (इंडिया) लि. की अनुषंगी गेल गैस और निजी क्षेत्र की कॉन्फिडेन्स पेट्रोलियम इंडिया लि. (सीपीआईएल) ने बेंगलुरु में 100 सीएनजी स्टेशन खोलने के लिये बृहस्पतिवार को समझौते पर हस्ताक्षर किये।

गेल ने एक बयान में कहा कि गेल गैस की तरफ से मुख्य महाप्रबंधक विवेक वथोडकर तथा सीपीआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नितिन खारा ने समझौते पर दस्तखत किये।

बयान के अनुसार, ‘‘समझौते के तहत सीपीआईएल बेंगलुरु में 100 सीएनजी स्टेशन स्थापित करेगी और गेल गैस की संबद्ध सुविधाओं का संचालन करेगी।’’

डीलरशिप समझौते के तहत तीन साल में 100 सीएनजी स्थापित किये जाएंगे।

नये सीनजी स्टेशन शहर के प्रमुख इलाकों या सीपीआईएल के वाहन एलपीजी खुदरा केंद्रों पर स्थापित किये जाएंगे।

इस समझौते के तहत गेल गैस शहर में डीलरशिप मॉडल के जरिये सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़ाएगी।

फिलहाल गेल गैस ने शहर में 55 सीएनजी स्टेशन खोले हैं।

गेल गैस सार्वजनिक क्षेत्र की गेल (इंडिया) लि. की अनुषंगी इकाई है। कंपनी 52 शहरों में सिटी गैस नेटवर्क का क्रियान्वयन कर रही है।

सीपीआई निजी गैस खुदरा कंपनी है और उसके 22 राज्यों में 209 वाहन एलपीजी स्टेशन हैं।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर