गेल का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़ा

गेल का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - February 10, 2021 / 01:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लि. का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 1,487.33 करोड़ रुपये रहा।

प्रति शेयर लाभ 3.30 रुपये है।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 1,250.65 करोड़ रुपये था जो प्रति शेयर 2.77 रुपये बना था।

कंपनी के अनुसार लाभ में वृद्धि का कारण पेट्रोरसायन क्षेत्र का बेहतर प्रदर्शन है। इससे गैस विपणन क्षेत्र में जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई हो गयी।

कंपनी का पेट्रोरसायन कारोबार में कर पूर्व लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 434.08 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में उसे 8.51 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

हालांकि प्राकृतिक गैस विपणन बाजार को इस दौरान 73.70 करोड़ रुपये का घाटा हुआ जबकि एक साल पहले उसे इसी तिमाही में 466.52 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ हुआ था।

गेल का कारोबार आलोच्य तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 15,386 करोड़ रुपये रहा।

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान (अप्रैल-दिसंबर) में गेल का शुद्ध लाभ 2,983 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले 2019-20 की इसी अवधि में उसे 3,602 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी का कारोबार चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान 41,057 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2019-20 की इसी अवधि में 54,021 करोड़ रुपये था। गेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मनोज जैन ने कहा कि इस साल कंपनी ने 450 किलो मीटर लंबी कोच्ची-मंगलूर तथा 348 किलो मीटर लंबी दोभी-दुर्गापुर गैस पाइपलाइन चालू की। इससे न केवल कंपनी के ग्राहक बढ़ेगे बल्कि गैस का खुदरा और पारेषण कारोबार भी बढ़ेगा।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर