गौतम सोलर का चालू वित्त वर्ष में अपना कारोबार तिगुना करने का लक्ष्य
गौतम सोलर का चालू वित्त वर्ष में अपना कारोबार तिगुना करने का लक्ष्य
नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) गौतम सोलर ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह मजबूत ऑर्डर बुक के दम पर वित्त वर्ष 2025-26 में अपने कारोबार को तिगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
कंपनी ने एक बयान में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में असाधारण प्रदर्शन की घोषणा की, जिसमें वित्त वर्ष 2024-25 के अपने पूरे कारोबार की तुलना में 51.34 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
कंपनी ने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में ही कंपनी पिछले साल के राजस्व को पार कर चुकी है और सितंबर 2025 तक उसका कारोबार 1,580 करोड़ रुपये का हो चुका है।
कंपनी ने कहा, ‘‘अपनी मजबूत विकास गति के साथ, गौतम सोलर के पास एक मजबूत ऑर्डर बुक है और अब 2025-26 के अंत तक इसके 2024-25 के कारोबार से कम से कम 2.5 गुना बढ़ने की उम्मीद है।’’
यह उपलब्धि गौतम सोलर के तेजी से विस्तार, मजबूत व्यावसायिक बुनियादी ढांचे और भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती है।
विनिर्माण क्षमता बढ़ाने, उन्नत सौर तकनीकों को अपनाने और उच्च-गुणवत्ता वाले मॉड्यूल की निरंतर आपूर्ति बनाए रखने पर कंपनी का ध्यान उद्योगों, संस्थानों और परिवारों को स्वच्छ ऊर्जा अपनाने में सशक्त बना रहा है।
इस उपलब्धि पर, गौतम सोलर के निदेशक गौतम मोहनका ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में पिछले वर्ष के कारोबार को पार करना हमारी टीम के समर्पण और गौतम सोलर ब्रांड में हमारे ग्राहकों के विश्वास को दर्शाता है।’’
मोहनका ने कहा, ‘‘एक अग्रणी नवप्रवर्तक बनने और नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर उच्च-गुणवत्ता वाले सौर मॉड्यूल प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता इस वृद्धि में मुख्य योगदानकर्ता है। हमारी मजबूत ऑर्डर बुक और वर्तमान गति के आधार पर, हमें पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 से तीन गुना कारोबार वृद्धि हासिल करने की उम्मीद है।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



