जीडीपी वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत रहना उत्साहजनक, सुधारों को आगे बढ़ाते रहेंगे: प्रधानमंत्री मोदी

जीडीपी वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत रहना उत्साहजनक, सुधारों को आगे बढ़ाते रहेंगे: प्रधानमंत्री मोदी

जीडीपी वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत रहना उत्साहजनक, सुधारों को आगे बढ़ाते रहेंगे: प्रधानमंत्री मोदी
Modified Date: November 28, 2025 / 06:45 pm IST
Published Date: November 28, 2025 6:45 pm IST

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 8.2 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि दर लोगों की कड़ी मेहनत और उद्यमशीलता को बताती है।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार सुधारों को आगे बढ़ाना जारी रखेगी।

विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में अच्छी वृद्धि के दम पर भारत की आर्थिक वृद्धि दर जुलाई-सितंबर तिमाही में 8.2 प्रतिशत रही है जो पिछली छह तिमाहियों में सबसे अधिक है।

 ⁠

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 8.2 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि दर बहुत उत्साहजनक है। यह हमारी वृद्धि-समर्थक नीतियों और सुधारों के प्रभाव को बताती है। यह हमारे लोगों की कड़ी मेहनत और उद्यमशीलता को भी दर्शाती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार सुधारों को आगे बढ़ाती रहेगी और प्रत्येक नागरिक के लिए जीवन को आसान बनाने के लिए काम करती रहेगी।’’

भाषा रमण प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में