जनरल मोटर्स ने डेल्टा एयरलाइंस के अधिकारी को अपना सीएफओ बनाया

जनरल मोटर्स ने डेल्टा एयरलाइंस के अधिकारी को अपना सीएफओ बनाया

जनरल मोटर्स ने डेल्टा एयरलाइंस के अधिकारी को अपना सीएफओ बनाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: October 31, 2020 3:46 pm IST

डेट्रोएट, 31 अक्टूबर (एपी) जनरल मोटर्स ने डेल्टा एयरलाइंस के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) को अपना सीएफओ नियुक्त किया है।

डेट्रोएट की कंपनी ने शुक्रवार को पॉल जैकबसन को सीएफओ नियुक्त करने की जानकारी दी। उनका कार्यकाल एक दिसंबर से शुरू होगा।

इससे पहले 48 वर्षीय जैकबसन आठ साल से डेल्टा एयरलाइंस के सीएफओ थे।

 ⁠

जैकबसन जनरल मोटर्स में धिव्य सूर्यदेवारा का स्थान लेंगे। सूर्यदेवारा ने अगस्त में जनरल मोटर्स को छोड़कर सिलिकॉन वैली में भुगतान स्टार्टअप स्ट्राइप में नौकरी शुरू की थी।

एपी शरद पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में