Raghav Chadha: अब पेपर लीक पर कड़ा प्रहार, संसद में राघव चड्डा ने पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल, दोषियों को 7 साल से उम्रकैद तक सजा का प्रस्ताव

Raghav Chadha: अब पेपर लीक पर कड़ा प्रहार, संसद में राघव चड्डा ने पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल, दोषियों को 7 साल से उम्रकैद तक सजा का प्रस्ताव

Raghav Chadha: अब पेपर लीक पर कड़ा प्रहार, संसद में राघव चड्डा ने पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल, दोषियों को 7 साल से उम्रकैद तक सजा का प्रस्ताव

Raghav Chadha/Image Sourec: IBC24

Modified Date: December 6, 2025 / 01:04 pm IST
Published Date: December 6, 2025 1:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राघव चड्डा का ऐतिहासिक बिल
  • संसद में राघव चड्डा का प्राइवेट मेंबर बिल
  • पेपर लीक पर कड़ी सजा की सिफारिश

नई दिल्ली: Raghav Chadha Paper Leak Bill:  संसद में शुक्रवार को कई प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए गए जिसमें एक बिल खासतौर पर चर्चा में आया। राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने एक महत्वपूर्ण प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया, जिसमें पेपर लीक के मामलों में कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है।

संसद में राघव चड्डा का प्राइवेट मेंबर बिल (Raghav Chadha paper leak bill)

इस बिल के तहत पेपर लीक में शामिल दोषियों को कम से कम 7 साल की सजा और अधिकतम उम्रकैद की सजा देने की सिफारिश की गई है। सांसद राघव चड्डा ने कहा कि बार-बार हो रहे पेपर लीक ने हमारे देश में कॉम्पिटिटिव और हायर एजुकेशन के एग्जाम की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

पेपर लीक पर कड़ी सजा की सिफारिश (paper leak law India)

Raghav Chadha Paper Leak Bill:  हाल ही में हुए NEET-UG 2024 और UGC-NET लीक ने लाखों कैंडिडेट्स को प्रभावित किया है जिससे उनकी मेहनत और भविष्य पर सवाल उठे हैं। यह बिल ऐसे समय में पेश किया गया है जब देशभर में पेपर लीक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।