जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 38 प्रतिशत घटा |

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 38 प्रतिशत घटा

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 38 प्रतिशत घटा

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 10:29 PM IST
,
Published Date: May 21, 2025 10:29 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में 38 प्रतिशत घटकर 32.21 करोड़ रुपये रहा है।

वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 51.91 करोड़ रुपये रहा है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल एकीकृत आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में 15 प्रतिशत घटकर 177.48 करोड़ रुपये रह गई, जो 2023-24 की समान तिमाही में 208.56 करोड़ रुपये था।

कंपनी की आमदनी पिछली तिमाही में 172.11 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी की ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (ईबीआईटीडीए) से पहले की आय चौथी तिमाही में 35 प्रतिशत घटकर 54.09 करोड़ रुपये रह गई, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 83.36 करोड़ रुपये थी।

हालांकि, वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन की सूचना दी।

कंपनी की एकीकृत आमदनी पिछले वित्त वर्ष में 20 प्रतिशत बढ़कर 749.32 करोड़ रुपये हो गई, जबकि शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 172.49 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)