जर्मनी की कंपनी बायर ने अपना कीटनाशक कारोबार 2.6 अरब डॉलर में बेचा

जर्मनी की कंपनी बायर ने अपना कीटनाशक कारोबार 2.6 अरब डॉलर में बेचा

  •  
  • Publish Date - March 10, 2022 / 03:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

बर्लिन, 10 मार्च (एपी) जर्मनी की रसायन एवं स्वास्थ्य देखभाल कंपनी बायर ने अमेरिका के अपने कीटनाशक कारोबार को निजी इक्विटी फर्म सिनवेन को 2.6 अरब डॉलर में बेचने की घोषणा की है।

बायर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसका पर्यावरण विज्ञान पेशेवर कारोबार उत्तर कैरोलिना के कैरी में स्थित है। पिछले साल तक इस कारोबार से 800 कर्मचारी जुड़े हुए थे। यह गैर-कृषि क्षेत्रों के लिए कीट, बीमारी और खरपतवार नियंत्रण के लिए ‘पर्यावरणीय समाधान’ उपलब्ध कराता है।

बायर के निदेशक मंडल के सदस्य रॉड्रिको सैंटोस ने बयान में कहा कि इस कारोबार की बिक्री से कंपनी अपने प्रमुख कृषि कारोबार पर ध्यान केंद्रित कर पाएगी। कंपनी ने अपने कीटनाशक कारोबार को फरवरी, 2021 में बेचने की योजना बनाई थी।

एपी अजय अजय प्रेम

प्रेम