गिन्नी फिलामेंट्स ने 160 करोड़ रुपये में सिलाई, बुनाई और प्रसंस्करण इकाई बेची
गिन्नी फिलामेंट्स ने 160 करोड़ रुपये में सिलाई, बुनाई और प्रसंस्करण इकाई बेची
नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) पारंपरिक और तकनीकी वस्त्र बनाने वाली कंपनी गिन्नी फिलामेंट्स लिमिटेड ने अपनी कताई, बुनाई और प्रसंस्करण इकाई को 160 करोड़ में बेचा है।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि एक दिसंबर को हुई बैठक में निदेशक मंडल ने उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले में स्थित अपनी संपूर्ण कताई, बुनाई और प्रसंस्करण इकाई को धागा और कपड़ा बनाने वाली आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड को 160 करोड़ रुपये में हस्तांतरित करने को मंजूरी दे दी।
गिन्नी फिलामेंट्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर जयपुरिया ने कहा, “कताई, बुनाई और प्रसंस्करण इकाई के हस्तांतरण से कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी क्योंकि पारंपरिक कपड़ा व्यवसाय प्रतिकूल वैश्विक भू-राजनीतिक स्थिति के कारण प्रभावित हो रहा है। गिन्नी तकनीकी कपड़ों पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं जहां इसकी स्थिति मजबूत है।”
भाषा
अनुराग रमण
रमण

Facebook



