जीएमआर ने नवोन्मेषण के लिए नई इकाई ‘जीएमआर इनोवेक्स’ शुरू किया | GMR launches new unit 'GMR Innovex' for innovation

जीएमआर ने नवोन्मेषण के लिए नई इकाई ‘जीएमआर इनोवेक्स’ शुरू किया

जीएमआर ने नवोन्मेषण के लिए नई इकाई ‘जीएमआर इनोवेक्स’ शुरू किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : April 3, 2021/1:29 pm IST

हैदराबाद, तीन अप्रैल (भाषा) बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी जीएमआर ग्रुप ने नवोन्मेषण को प्रोत्साहन के लिए एक नया कारोबारी प्रभाग ‘जीएमआर इनोवेक्स’ शुरू किया है। कंपनी का इरादा कारोबार से जुड़े सभी पहलुओं में नवोन्मेषण के लिए अनुकूल माहौल तैयार करना है।

जीएमआर ने शनिवार को बयान में कहा कि जीएमआर इनोवेक्स एक ‘मुक्त नवप्रवर्तन’ मॉडल है, जो नवोन्मेषण एक्सचेंज के रूप में काम करेगा। यह स्टार्टअप, कंपनियों, नवोन्मेषण मंचों, शोध संस्थानों और अकादमिक संस्थानों के साथ भागीदारी में नवोन्मेषी विचारों और समाधान पर काम करेगा। इससे नवोन्मेषण और उद्यमिता को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने कहा कि हैदराबाद हवाईअड्डा परिसर में नवप्रवर्तन के लिए एक प्रतिबद्ध सुविधा भी शुरू की गई है। बयान में कहा गया है कि यह स्टार्टअप, उद्योग भागीदारों और जीएमआर कर्मचारियों के लिए विभिन्न नवोन्मेषण गतिविधियों के मंच के रूप में काम करेगा।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)