जीएमआर मेगावाइड फिलीपींस के अधिकारियों की जांच के घेरे में

जीएमआर मेगावाइड फिलीपींस के अधिकारियों की जांच के घेरे में

जीएमआर मेगावाइड फिलीपींस के अधिकारियों की जांच के घेरे में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: December 21, 2020 7:06 am IST

हैदराबाद, 21 दिसंबर (भाषा) फिलिपींस में मैक्टन सेबू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारी और उसके परिचालक जीएमआर मेगावाइड सेबू एयरपोर्ट कॉरपोरेशन (जीएससीएसी) कथित रूप से देश के एंटी-डंपिंग कानूनों को तोड़ने के चलते जांच के घेरे में आ गए हैं।

फिलिपींस के राष्ट्रीय जांच ब्यूरो (एनबीआई) को एक शिकायत मिलने के बाद उसके द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि उसके धोखाधड़ी रोधी प्रभाग ने पांच फिलिपींस के नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए हैं, जिसमें मैक्टन सेबू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बड़े अधिकारी शामिल हैं।

बयान में कहा गया कि इसके अलावा कथित रूप से एंटी डंपिंग कानूनों को तोड़ने के लिए 11 विदेशी नागरिकों को खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं, जिनमें कुछ जीएमआर समूह के हैं।

 ⁠

जीएमआर के प्रवक्ता ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में