गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पिछले तीन साल में 70 से 90 करोड़ डॉलर का निवेश किया

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पिछले तीन साल में 70 से 90 करोड़ डॉलर का निवेश किया

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पिछले तीन साल में 70 से 90 करोड़ डॉलर का निवेश किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: February 18, 2022 11:26 pm IST

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) जमीन, जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (जीपीएल) ने पिछले तीन साल में 70 से 90 करोड़ डॉलर का निवेश किया है और कंपनी रियल एस्टेट क्षेत्र में तेजी को लेकर आशावादी बनी हुई है। कंपनी ने एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एनारॉक सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोहित मल्होत्रा ​​​​ने कहा कि कंपनी परियोजनाओं के अधिग्रहण के लिए साझेदारी करने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा कि साथ ही हम आवास परियोजनाओं के विकास के लिए नए शहरों में प्रवेश करने की भी संभावना तलाश रहे हैं।

 ⁠

मल्होत्रा ने कहा कि कंपनी ने कोविड-19 महामारी के बावजूद पिछले वित्त वर्ष में 6,725 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग हासिल की।

कंपनी के सीईओ ने कहा, ‘हम पूरी तरह से आशावादी बने हुए हैं। यदि आप पिछले तीन साल को देखें, तो हमने अचल संपत्ति क्षेत्र में करीब 70 से 90 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।’

भाषा जतिन रमण

रमण


लेखक के बारे में