Gold and silver prices reduced once again in India

सोने के दाम में फिर आई गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, खरीदनें से पहले जान लें नए रेट्स

सोने के दाम में फिर आई गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, खरीदनें से पहले जान लें नए रेट्सः Gold and silver prices reduced once again in India

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : March 28, 2022/5:59 pm IST

नई दिल्ली : Gold and silver prices reduced अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातु की कीमतों में आई गिरावट के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 351 रुपये टूटकर 51,452 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

Read more :  ऑनलाइन मोड में होगी सभी कालेजों की परीक्षाएं, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश 

Gold and silver prices reduced इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,803 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 561 रुपये की गिरावट के साथ 68,182 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,743 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,933 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 25.10 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

Read more :  भोपाल से गिरफ्तार चारों आतंकियों को भेजा गया जेल, 8 अप्रैल तक बढ़ी ज्यूडिशियल रिमांड 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोमवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव एक प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट के साथ 1,933 डॉलर प्रति औंस रहा। अमेरिकी बांड आय बढ़ने और डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों पर दबाव रहा।’’

Read more : तपती गर्मी के बीच फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में हो सकती बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट