Gold Price Today: शादियों के सीजन में फिर महंगा हुआ सोना, कीमतों में हुई तोबड़तोड़ बढ़ोतरी, जानें क्या है चांदी के दाम
Gold Price Today: शादियों के सीजन में फिर महंगा हुआ सोना, कीमतों में हुई तोबड़तोड़ बढ़ोतरी, जानें क्या है चांदी के दाम
Gold Price Today || Image- IBC24 News File
- एमसीएक्स पर सोना ₹475 बढ़कर ₹1,25,700 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा
- चांदी वायदा ₹1,388 बढ़कर ₹1,57,709 प्रति किलोग्राम पर
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना $4,193.40 और चांदी $51.61 प्रति औंस पर
नयी दिल्ली: Gold Price Today कमजोर अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों के कारण फेडरल रिजर्व द्वारा अगले महीने ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों को बल मिलने से बुधवार को वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में, दिसंबर डिलिवरी वाले सोना अनुबंध का वायदा भाव 475 रुपये बढ़कर 1,25,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया जिसमें 7,926 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
Gold Price Today इसी प्रकार, चांदी वायदा में भी तेजी आई, जिसके दिसंबर डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,388 रुपये बढ़कर 1,57,709 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 8,239 लॉट के लिए कारोबार हुआ। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष-जिंस राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों में देरी के कारण दिसंबर में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बढ़ावा मिलने से सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया।’’
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, दिसंबर डिलिवरी वाला कॉमेक्स सोना वायदा 28.20 डॉलर बढ़कर 4,193.40 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि दिसंबर अनुबंध वाले चांदी वायदा का भाव 1.03 प्रतिशत बढ़कर 51.61 डॉलर प्रति औंस हो गया।

Facebook



