CG Liquor Scam Update: छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित शराब घोटाला… 7 हजार पन्नों का चालान कोर्ट में पेश, इन 6 आरोपियों के खिलाफ छठवां पूरक चालान पेश

CG Liquor Scam Update: छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित शराब घोटाला... 7 हजार पन्नों का चालान कोर्ट में पेश, इन 6 आरोपियों के खिलाफ छठवां पूरक चालान पेश

CG Liquor Scam Update: छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित शराब घोटाला… 7 हजार पन्नों का चालान कोर्ट में पेश, इन 6 आरोपियों के खिलाफ छठवां पूरक चालान पेश

CG Liquor Scam Update/Image Source: IBC24


Reported By: Tehseen Zaidi,
Modified Date: November 26, 2025 / 03:34 pm IST
Published Date: November 26, 2025 3:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आबकारी घोटाले का बड़ा मोड़
  • 7 हजार पन्नों का चालान कोर्ट में पेश किया
  • EOW ने 6 आरोपियों के खिलाफ पेश किया

रायपुर: CG Liquor Scam Update: आबकारी घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने छठवां पूरक चालान कोर्ट में पेश किया है। इस चालान में छह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोपियों में पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास, अतुल सिंह, मुकेश मनचंदा, नितेश पुरोहित, यश पुरोहित और दीपेंद्र चावड़ा शामिल हैं।

7 हजार पन्नों का चालान कोर्ट में पेश (Chhattisgarh liquor scam news)

CG Liquor Scam Update: ईओडब्ल्यू ने कुल 7 हजार पन्नों का चालान विशेष अदालत में पेश किया है। आबकारी घोटाले की जांच में यह कदम इस मामले को निष्पक्ष रूप से आगे बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED जांच कर रही है। ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में 3200 करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। इस घोटाले में राजनेता, आबकारी विभाग के अधिकारी, कारोबारी सहित कई लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।