Gold is getting cheaper by Rs 7400, know today's price

सोना खरीदने का बेहतरीन मौका, रिकॉर्ड हाई से 7400 रुपए से भी ज्यादा सस्ता मिल रहा है सोना

रिकॉर्ड हाई से 7400 रुपए से भी ज्यादा सस्ता मिल रहा है सोना Gold is getting cheaper by Rs 7400, know today's price

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : December 17, 2021/7:17 pm IST

नयी दिल्लीः Gold is getting cheaper by Rs 7400 वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 398 रुपये के लाभ के साथ 47,762 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,364 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,033 रुपये की तेजी के साथ 61,147 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,114 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,808 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 22.62 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

Read more : यहां तूफान ने मचाई भंयकर तबाही, 12 लोगों की मौत, बाढ़ से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त 

ऑलटाइम हाई से सोना 7439 और चांदी 18269 रुपये मिल रहा है सस्ता
Gold is getting cheaper by Rs 7400 हालांकि इसके बाद भी सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 7439 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18269 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

 
Flowers