Gold Silver Rate Today: गहने के दाम 7वें आसमान पर! अचानक इतने हजार रुपए महंगी हुई चांदी, सोना भी हुआ महंगा, जानें आज का ताजा भाव

Gold Silver Rate Today: गहने के दाम 7वें आसमान पर! अचानक इतने हजार रुपए महंगी हुई चांदी, सोना भी हुआ महंगा, जानें आज का ताजा भाव

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 08:12 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 08:18 PM IST

(Gold Silver Rate Today/ Image Credit: Pixabay)

HIGHLIGHTS
  • एमसीएक्स पर चांदी 2,87,990 रुपये/किग्रा के सर्वकालिक उच्च स्तर पर
  • सोना 1,43,173 रुपये/10 ग्राम पर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा
  • कॉमेक्स बाजार में चांदी ने पहली बार 91 डॉलर/औंस का आंकड़ा पार किया

नयी दिल्ली: Gold Silver Rate Today भू-राजनीतिक तनाव के मद्देनजर निवेशकों के सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख करने से बुधवार को वायदा बाजारों में सोने और चांदी के भाव नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंधों का भाव 12,803 रुपये या 4.65 प्रतिशत चढ़कर 2,87,990 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Gold Silver Rate एमसीएक्स पर फरवरी में आपूर्ति के लिए सोने के वायदा भाव में 932 रुपये या 0.65 प्रतिशत की तेजी आई और यह रिकॉर्ड 1,43,173 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स बाजार में चांदी के वायदा भाव ने पहली बार 91 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा पार कर लिया।

मार्च में आपूर्ति वाले अनुबंधों का भाव 5.03 अमेरिकी डॉलर या 5.83 प्रतिशत चढ़कर 91.37 डॉलर प्रति औंस के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। कॉमेक्स बाजार में सोने के फरवरी में आपूर्ति वाले अनुबंधों की कीमत 37.61 अमेरिकी डॉलर या 0.82 प्रतिशत चढ़कर 4,636.71 डॉलर प्रति औंस रही।

इन्हें भी पढ़े:-

एमसीएक्स पर चांदी का मौजूदा भाव कितना है?

मार्च आपूर्ति वाले अनुबंधों में चांदी का भाव 2,87,990 रुपये प्रति किलोग्राम है।

सोने का वायदा भाव कितना बढ़ा है?

फरवरी आपूर्ति वाले अनुबंधों में सोना 932 रुपये बढ़कर 1,43,173 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा।

वैश्विक स्तर पर चांदी का भाव कितना है?

कॉमेक्स बाजार में चांदी 91.37 डॉलर प्रति औंस के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई है।