जीएसटी दर युक्तिकरण संबंधी मंत्री समूह की बैठक टली

जीएसटी दर युक्तिकरण संबंधी मंत्री समूह की बैठक टली

  •  
  • Publish Date - November 26, 2021 / 08:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने पर विचार कर रहे राज्यों के वित्त मंत्रियों की समिति की बैठक टाल दी गयी है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता वाले दर युक्तिकरण संबंधी मंत्री समूह (जीओएम) में पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा, केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल और बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी शामिल हैं।

समिति की अब तक दो बार बैठक हो चुकी है और जीएसटी दर एवं स्लैब में बदलाव के संबंध में फिटमेंट कमेटी की सिफारिशों पर विचार करने के लिए 27 नवंबर को बैठक होनी थी।

सूत्रों ने कहा कि बैठक स्थगित कर दी गयी है और मंत्री समूह अपनी रिपोर्ट वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद को सौंपेगा। जीएसटी परिषद के सदस्यों में सभी राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं।

जीएसटी परिषद की बैठक हर तिमाही में एक बार होती है। इसकी बैठक अब अगले महीने होगी।

भाषा प्रणव रमण

रमण