सरकार ने विदेशी प्रतिनिधियों को जनऔषधि योजना के फायदे बताए |

सरकार ने विदेशी प्रतिनिधियों को जनऔषधि योजना के फायदे बताए

सरकार ने विदेशी प्रतिनिधियों को जनऔषधि योजना के फायदे बताए

:   Modified Date:  February 24, 2023 / 10:28 PM IST, Published Date : February 24, 2023/10:28 pm IST

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को जनऔषधि योजना के लाभों के बारे में बताया और प्रस्ताव दिया कि इस पहल को उनके देशों में भी दोहराया जा सकता है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) पहल के बारे में प्रस्तुतियां दीं।

रसायन और उर्वरक मंत्रालय के प्रमुख मंडाविया ने कहा कि पीएमबीजेपी पहल की मदद से दूसरे देश भी अपने नागरिकों को सस्ती दवाएं मुहैया करा सकते हैं।

भाषा राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)