सरकार ने वाणिज्यिक खनन के लिए 99 कोयला खदानें बिक्री के लिए रखीं

सरकार ने वाणिज्यिक खनन के लिए 99 कोयला खदानें बिक्री के लिए रखीं

  •  
  • Publish Date - December 16, 2021 / 11:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी के चौथे दौर की शुरुआत की, जिसके तहत 99 ब्लॉक को बिक्री के लिए रखा गया है।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोयले की खदानें वाणिज्यिक नीलामी के दूसरे चरण के दूसरे प्रयास के साथ अब बिक्री के लिए कुल 99 खदानें उपलब्ध होंगी।

बयान में कहा गया, ‘केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बृहस्पतिवार यहां एक समारोह में 24 नयी खदानों सहित 99 कोयला खदानों की नीलामी की चौथी किस्त की शुरूआत की है।’

इस अवसर पर मंत्री ने अधिकारियों से नीलामी के लिए और कोयला खदानों की पहचान करने की अपील की।

भाषा प्रणव रमण

रमण