सरकार ने चार सीपीएसई से 533 करोड़ रुपये का लाभांश प्राप्त किया |

सरकार ने चार सीपीएसई से 533 करोड़ रुपये का लाभांश प्राप्त किया

सरकार ने चार सीपीएसई से 533 करोड़ रुपये का लाभांश प्राप्त किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : October 26, 2021/2:34 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) दीपम (डीआईपीएएम) के सचिव तुहिन कांता पांडे ने मंगलवार को कहा कि सरकार को इरकॉन और एनएचपीसी समेत चार सीपीएसई से लाभांश के रूप में 533 करोड़ रुपये मिले हैं।

दीपम सचिव ने ट्वीट किया, ‘‘इरकॉन, एनएचपीसी, कॉनकॉर और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने भारत सरकार को क्रमश: 148 करोड़ रुपये, 294 करोड़ रुपये, 67 करोड़ रुपये और 24 करोड़ रुपये लाभांश के रूप में दिए हैं।’’

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) की वेबसाइट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष (अप्रैल-मार्च) में अब तक सरकार को केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) से लाभांश के रूप में 8,572 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

इसके अलावा, सीपीएसई में अल्पांश हिस्सेदारी के विनिवेश के माध्यम से 9,110 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं।

भाषा राजेश

राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)