सरकार ने एयर कंडीशनर उपकरणों के निर्माण के लिए पीएलआई योजना के तहत पांच कंपनियों को चुना
सरकार ने एयर कंडीशनर उपकरणों के निर्माण के लिए पीएलआई योजना के तहत पांच कंपनियों को चुना
नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) एयर कंडीशनर उपकरणों के निर्माण के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत पांच लाभार्थी कंपनियों को चुना गया है। इनमें किर्लोस्कर न्यूमैटिक, इंडो एशिया कॉपर और गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी शामिल हैं।
एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। इसके तहत कुल 863 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
यह योजना आधार वर्ष और एक वर्ष की तैयारी की अवधि के बाद पांच वर्षों के लिए बढ़ती बिक्री पर घटते आधार पर 6 से 4 प्रतिशत तक का प्रोत्साहन देती है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि अन्य दो लाभार्थी क्रायोन टेक्नोलॉजी और प्रणव विकास (इंडिया) हैं, जिनका निवेश क्रमशः 175 करोड़ रुपये और 50 करोड़ रुपये है।
मंत्रालय ने कहा, ”व्हाइट गुड्स (एसी और एलईडी लाइट) के लिए पीएलआई योजना के तहत चौथे दौर में मिले 13 आवेदनों के मूल्यांकन के बाद 863 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध निवेश वाले पांच आवेदकों को अस्थायी रूप से लाभार्थियों के रूप में चुना गया है।”
इन पांच कंपनियों का कुल उत्पादन 8,337.24 करोड़ रुपये का होगा और ये 2027-28 तक 1,799 व्यक्तियों के लिए अतिरिक्त प्रत्यक्ष रोजगार पैदा करेंगी।
किर्लोस्कर न्यूमैटिक ने 320 करोड़ रुपये, इंडो एशिया कॉपर ने 258.97 करोड़ रुपये और गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने 58.69 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया है।
बाकी आठ आवेदकों को जांच और सिफारिशों के लिए विशेषज्ञों की समिति (सीओई) के पास भेजा जा रहा है। चौथे दौर के लिए आवेदन विंडो 15 सितंबर से 10 नवंबर, 2025 तक खुली थी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण


Facebook


