Salary Hike News Today: 8वां वेतन लागू होने से पहले बड़ी सौगात, इन कर्मचारियों के वेतन में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, सरकार ने दी मंजूरी
Salary Hike News Today: 8वां वेतन लागू होने से पहले बड़ी सौगात, इन कर्मचारियों के वेतन में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, सरकार ने दी मंजूरी
Salary Hike News Today | Photo Credit: IBC24
- PSGICs के कर्मचारियों को लंबे समय से लंबित वेतन संशोधन का लाभ मिलेगा
- NABARD और RBI के पेंशनर्स को भी संशोधित पेंशन और फैमिली पेंशन मिलेगी
- NPS में बढ़ा हुआ योगदान रिटायरमेंट के बाद बेहतर वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करेगा
नई दिल्ली: Salary Hike News Today 8वां वेतन लागू होने से पहले केंद्र सरकार ने सैकड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने बीमा कंपनियों और नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट के वेतन में बढ़ोतरी की है। सरकार के इस फैसले से करीब 46,322 कर्मचारियों, 23,570 पेंशनर्स और 23,260 फैमिली पेंशनर्स के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है।
Wage Revision 2026 एक सरकारी बयान के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों (PSGICs) के कर्मचारियों के लिए वेतन संशोधन 1 अगस्त 2022 से लागू होगा। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि इस वेतन संशोधन से कुल 46322 कर्मचारी, 23570 पेंशनधारक और 23260 पारिवारिक पेंशनधारक लाभान्वित होंगे। इस फैसले से कंपनियों के कुल वेतन खर्च में 12.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। कर्मचारियों के मूल वेतन और महंगाई भत्ते (DA) में 14 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
इसके अलावा सरकार ने नेशल पेंशन सिस्टम को लेकर भी एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 1 अप्रैल 2010 के बाद नौकरी में आए कर्मचारियों के योगदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया है। जिससे रिटायरमेंट के बाद उन्हें ज्यादा सुरक्षा मिलेगी।
कितना आएगा खर्च
इस पर कुल खर्च 8,170.30 करोड़ रुपये होगा जिसमें वेतन संशोधन के तहत बकाया मद में 5,822.68 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के लिए 250.15 करोड़ रुपये तथा पारिवारिक पेंशन के लिए 2097.47 करोड़ रुपये शामिल हैं।
इन्हें भी पढ़े:-
- Mannu Kumar Murder Case Rohtas : मिलने बुलाकर प्रेमिका ने फाड़ा पेट, प्राइवेट पार्ट काटकर पेड़ में टांग दिया अंग, अब सात सालों के बाद मिली सजा, जानें पूरा मामला
- Shahdol Police Constable Suicide: मोबाइल जमीन पर पटका और खुद पर कर लिया फायर.. पुलिस कॉन्स्टेबल के सुसाइड से मची सनसनी, इस जिले का मामला
- Bonus Share: 10 रुपये से कम का ये स्टॉक, 5 बोनस शेयर फ्री और 12% की उछाल, एक्स-बोनस डे पर बड़ा धमाका!


Facebook


