एनबीएफसी, फिनटेक कंपनियों के साथ बैंकों के गठजोड़ के पक्ष में है सरकार

एनबीएफसी, फिनटेक कंपनियों के साथ बैंकों के गठजोड़ के पक्ष में है सरकार

  •  
  • Publish Date - September 23, 2022 / 05:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

कोलकाता, 23 सितंबर (भाषा) सरकार गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनियों के बैंकों के साथ काम करने और मिलकर कर्ज देने के पक्ष में है। वित्तीय सेवा विभाग के निदेशक (बैंकिंग परिचालन) हार्दिक मुकेश सेठ ने उद्योग मंडल सीआईआई के एक कार्यक्रम में शुक्रवार को यह बात कही।

शेठ ने कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) को एनबीएफसी और फिनटेक कंपनियों के साथ काम करने और मिलकर कर्ज देने के लिए प्रेरित कर रही है।

उन्होंने डिजिटल माध्यमों को अपनाने पर भी जोर दिया और कहा कि प्रौद्योगिकी आधारित नए जमाने की बैंकिंग में वृद्धि हुई है।

शेठ ने कहा, ”डिजिटल चैनल का उपयोग करके ऋण वितरण में वृद्धि हुई है।”

उन्होंने कहा कि इस वक्त सभी 12 पीएसबी मुनाफा कमा रहे हैं, और उनकी गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) आधी हो गई है। उन्होंने कहा, ”सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में कोई भी आरबीआई की त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) के तहत नहीं है।”

इस मौके पर यस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा कि एनबीएफसी न केवल वित्तीय समावेशन के लिए बल्कि कर्ज में तेज वृद्धि के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि फिनटेक ग्राहकों के व्यवहार को समझने में सक्षम हैं, जबकि बैंकों पर ग्राहकों का भरोसा है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण