मई, जून में अधिकतम बिजली मांग को पूरा करने की तैयारी: सरकार

मई, जून में अधिकतम बिजली मांग को पूरा करने की तैयारी: सरकार

  •  
  • Publish Date - May 11, 2024 / 06:25 PM IST,
    Updated On - May 11, 2024 / 06:25 PM IST

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) सरकार ने मई में अनुमानित 235 गीगावॉट और जून में 240 गीगावॉट बिजली की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त उपाय किए हैं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बिजली मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, ”हमने विभिन्न उपायों के साथ अप्रैल 2024 के दौरान 224 गीगावॉट की अधिकतम शाम की बिजली मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया है।”

बयान में कहा गया कि बिजली की मांग मई में दिन के समय 235 गीगावॉट और शाम के समय 225 गीगावॉट तक पहुंचने का अनुमान है। इसी तरह मांग जून में दिन के समय 240 गीगावॉट और शाम के समय 235 गीगावॉट तक पहुंच सकती है।

बिजली मंत्रालय ने इस साल गर्मी के दौरान लगभग 260 गीगावॉट की चरम मांग का अनुमान लगाया है।

मंत्रालय ने कहा कि कोयला आधारित इकाइयों के अलावा गैस आधारित बिजली संयंत्रों को पूरी क्षमता से बिजली उत्पादन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय