सरकार को पांच सार्वजनिक उपक्रमों से लाभांश के रूप में 1,203 करोड़ रुपये मिले

सरकार को पांच सार्वजनिक उपक्रमों से लाभांश के रूप में 1,203 करोड़ रुपये मिले

सरकार को पांच सार्वजनिक उपक्रमों से लाभांश के रूप में 1,203 करोड़ रुपये मिले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: October 6, 2022 6:35 pm IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) सरकार को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (हुडको) और आईआरसीटीसी समेत पांच सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसई) से लाभांश के रूप में 1,203 करोड़ रुपये मिले हैं।

इसी के साथ चालू वित्त वर्ष में अबतक सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों से सरकार की कुल लाभांश प्राप्तियां 14,778 करोड़ रुपये गई हैं।

निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्वीट किया, ‘‘सरकार को सेल, हुडको और आईआरईएल से क्रमश: 604 करोड़ रुपये, 450 करोड़ रुपये और 37 करोड़ रुपये लाभांश के रूप में मिले हैं।

 ⁠

पांडेय ने कहा, इसके अलावा आईआरसीटीसी ने लगभग 81 करोड़ रुपये और भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड ने 31 करोड़ रुपये की लाभांश किस्त का भुगतान किया है।

भाषा जतिन अजय

अजय


लेखक के बारे में