सरकार को सात सार्वजनिक उपक्रमों से 4,353 करोड़ रुपये का लाभांश मिला

सरकार को सात सार्वजनिक उपक्रमों से 4,353 करोड़ रुपये का लाभांश मिला

सरकार को सात सार्वजनिक उपक्रमों से 4,353 करोड़ रुपये का लाभांश मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: March 15, 2022 6:48 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) सरकार को कोल इंडिया और पीएफसी सहित सात सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से 4,353 करोड़ रुपये की लाभांश की किस्त मिली है। निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

पांडेय ने कहा, ‘‘सरकार को न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और कोल इंडिया लि. से क्रमश: 575 करोड़ रुपये और 2,038 करोड़ रुपये की लाभांश की किस्त मिली है।’’

इसके अलावा पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) से 887 करोड़ रुपये तथा हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स से 653 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है।

 ⁠

इसके साथ ही सरकार को बीडीएल से 100 करोड़ रुपये, मैंग्नीज ओर इंडिया लि. से 33 करोड़ रुपये तथा कोचीन शिपयार्ड से 67 करोड़ रुपये का लाभांश मिला है।

चालू वित्त वर्ष में सरकार अबतक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से 53,412.22 करोड़ रुपये का लाभांश प्राप्त कर चुकी है।

भाषा अजय

अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में